आवश्यक सूचना : फटाफट करवा लें ‘वोटर आईडी और आधार कार्ड’ से जुड़े ये काम, वरना बढ़ सकती है मुसीबत

link aadhar card with voter id: मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। लोगों को अपने आधार नंबर को मतदाता सूची से जोड़ने और डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटाने के लिए 6बी नामक एक नया फॉर्म जारी किया गया है।

  •  
  • Publish Date - November 19, 2022 / 03:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

link aadhar card with voter id: The Election Commission of India has issued a new form called 6B to link voter ID card with Aadhaar.

नई दिल्ली। link aadhar card with voter id: देश में किसी व्यक्ति की पहचान दर्शाने के लिए वोटर आईडी कार्ड के अलावा आधार कार्ड का भी इस्तेमाल किया जाता है। जैसा कि वोट देने के लिए वोटर आईडी का होना अनिवार्य है ठीक उसी प्रकार अब देश में कई सेवाओं और सुविधाओं के साथ आधार कार्ड लिंक करवाया जाता है, वहीं आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने को लेकर भी अभियान शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि वोटर आईडी के अगर कोई डुप्लीकेट बने हुए हैं तो उन्हें खत्म किया जा सके।

Government Scheme : बेटियों के लिए सरकार की नई स्कीम, मात्र 250 रुपये डिपॉजिट कर पाएं लाखों का फायदा, जानें डिटेल्स

चुनाव आयोग ने जारी किया 6B फॉर्म

link aadhar card with voter id: मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। लोगों को अपने आधार नंबर को मतदाता सूची से जोड़ने और डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटाने के लिए 6बी नामक एक नया फॉर्म जारी किया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस पहल से ऐसे उदाहरणों की पहचान करने में मदद मिलेगी जब एक ही व्यक्ति का नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार रजिस्टर किया गया हो। लोकसभा ने चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी थी, जिससे आधार और मतदाता पहचान पत्र को जोड़ा जा सके।

बंद हो सकती है Zomato की सुविधा..! एक हफ्ते में तीसरा बड़ा झटका, जानें मामला

link aadhar card with voter id: कैसे कर सकते हैं लिंक

सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के आधिकारिक पोर्टल NVSP.in पर जाकर अपने NVSP खाते में लॉग इन करें।

इसके बाद साइन इन करने के बाद, “Search in Electoral Roll” पर जाएं।

वोटर आईडी खोजने के लिए अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने के बाद अपना आधार विवरण भरें।

इसके बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी सत्यापन के साथ पहचान को प्रमाणित करें।

आपका आधार आपके वोटर आईडी से लिंक होने के बाद आपको एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।

Bankers strike cancelled : देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों को मिली राहत, कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लेने का किया ऐलान

link aadhar card with voter id: लिंक करने का दूसरा तरीका 

सबसे पहले Google Play Store और Apple App Store से Voter Helpline App डाउनलोड करें। अब ऐप खोलकर उसमें ‘वोटर रजिस्ट्रेशन’ पर टैप करें।

इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म (फॉर्म 6B) पर क्लिक करें और उसे खोलकर ‘लेट्स स्टार्ट’ पर क्लिक करें।

अब आधार कार्ड से जुड़ा अपना आधिकारिक मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर टैप करें और प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘‘Verify’ पर क्लिक करें।

इसके बाद Yes I Have Voter ID पर क्लिक करें और फिर ‘Next’ पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना वोटर आईडी नंबर दर्ज करें, अपना राज्य चुनें और ‘Fetch Details’ पर क्लिक कर ‘Proceed’ पर क्लिक करें।

आधार संख्या, पंजीकृत मोबाइल नंबर और अपने प्रमाणीकरण के स्थान को भरें और ‘Done’ पर क्लिक करें।

इसके बाद फॉर्म 6बी प्रीव्यू पेज खुलेगा। अपने विवरण की दोबारा जांच करें और अपने फॉर्म 6बी को अंतिम रूप से जमा करने के लिए ‘Confirm’ पर क्लिक करें।

और भी है बड़ी खबरें…