दिग्गज भाजपा नेता गिरीराज सिंह ने ट्वीटर के जरिए लालू यादव पर कसा तंज, नीतीश कुमार पर कह दी यह बड़ी बात

नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेते हैं। किसी को शक?

दिग्गज भाजपा नेता गिरीराज सिंह ने ट्वीटर के जरिए लालू यादव पर कसा तंज, नीतीश कुमार पर कह दी यह बड़ी बात

Union Minister Giriraj Singh gave a statement on conversion

Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: August 10, 2022 10:35 am IST

Giriraj singh tweet: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव के पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए RJD पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि सांप आपके घर घुस गया है लालू जी। दरअसल, 2017 में नीतीश जब आरजेडी से अलग हुए थे तब लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेते हैं। किसी को शक?                       >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<


लेखक के बारे में