रूह कंपा देने वाली घटना: क्लब से पार्टी करके निकल रही थी युवती, तभी कार सवार ने रौंदकर ले ली जान, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल
रूह कंपा देने वाली घटना: क्लब से पार्टी करके निकल रही थी युवती, तभी कार सवार ने रौंदकर ले ली जान! Jaipur Crime News
Jaipur Crime News
जयपुर: Jaipur Crime News राजस्थान के जयपुर से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक युवती पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई। दरअसल, युवती क्लब से पार्टी करके निकल रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उस पर कार चढ़ा दिया। मौके पर ही युवती की मौत हो गई। जबकि राजकुमार गंभीर तौर से घायल हो गया।
Jaipur Crime News जानकारी के अनुसार, मामला जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधर मार्ग की है। युवती की पहचान उमा सुथार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतिका उमा सुथार अपने साथ राजकुमार जाट के साथ क्लब से पार्टी करके निकली थी। इसी दौरान कार सवार मंगेश अरोरा ने कार बैक की फिर उमा को कुचलते निकल भागा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के बाद उनके साथी राजकुमार जाट इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस शिकात दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। पूरी वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
दिल दहलाने वाला वाक़या!#जयपुर में एक युवती पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधर मार्ग की है, युवती उमा सुथार अपने साथी राजकुमार जाट के साथ क्लब से पार्टी करके निकली थी, विवाद के बाद कार सवार मंगेश अरोरा ने कार बैक की फिर उमा को कुचलते निकल भागा,… pic.twitter.com/Z9RVuEh0l0
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) December 27, 2023

Facebook



