सबरीमला में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पलटी, एक की मौत, कई यात्री हुए घायल

सबरीमला में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पलटी, लड़की की मौत, कई यात्री हुए घायल

  •  
  • Publish Date - December 16, 2022 / 09:01 PM IST,
    Updated On - December 16, 2022 / 09:37 PM IST

कोट्टयम (केरल), 16 दिसंबर (भाषा) केरल में कोट्टयम जिले के इरूमेली इलाके में शुक्रवार को सबरीमला जा रही एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर पलट जाने से 10 साल की एक लड़की की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गये।

इरूमेली थाने की एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा करीब तीन और साढ़े तीन बजे के बीच तब हुआ, जब यह गाड़ी एक तीक्ष्ण मोड़ से गुजर रही थी। अधिकारी के अनुसार, उस जगह पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यहां हादसे होते रहते हैं, क्योंकि तीक्ष्ण मोड़ के बाद सड़क तीव्र ढलान पर आगे बढ़ती है।’’ अधिकारी ने कहा कि माना जा रहा है कि मिनीबस में यांत्रिक विफलता हादसे की वजह हो सकती है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।

उन्होंने कहा कि बस में पांच बच्चों समेत 20 तीर्थयात्री और एक ड्राइवर था। उन्होंने कहा कि 12 लोगों को नजदीक के एक चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ किसी को भी ज्यादा चोट नहीं पहुंची है।’’

अधिकारी के अनुसार, ये सभी तीर्थयात्री चल रहे वार्षिक मंडलम मकरविलाक्कू तीर्थाटन के लिए चेन्नई से सबरीमला जा रहे थे। साल में दो महीने तक चलने वाला यह तीर्थाटन 17 नवंबर को शुरू हुआ था।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप