सुपौल: Girlfriend boyfriend Caught जिले के एक गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल युवक-युवती को रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद युवती के परिजनों ने युवक को पहले तो खूंटे से बंधकर बेरहमी से पीटा और फिर उसके आंख में तेजाब डाल दिया। वहीं, मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया है।
Read More: भाजपा ने किया उत्तर प्रदेश के 61 और मणिपुर के 60 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, देखिए सूची
Girlfriend boyfriend Caught मिली जानकारएी के अनुसार मामला पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली के बेला टोला का है, जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। दोनों के मुलाकात की बात जब युवती के परिजनों को लगी तो वो लोग दोनों को खोजते आ धमके। दोनों को एक साथ देखकर परिजनों का खून खौल उठा और युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद भी युवती के परिजनों का दिल नहीं भरा तो उन्होंने युवक की आंख में तेजाब डाल दिया।
बताया जा रहा है कि पीड़ित पथरा वार्ड 10 का रहने वाला सिकेंद्र मंडल है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मना करने के बावजूद लड़का युवती से मिलने के लिए आता था। शनिवार रात रंगे हाथ पकड़ने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा।