प्रेमी ने संबंध नहीं तोड़ा तो प्रेमिका ने दिया जहर, फिर खुद भी थाने में आकर खाया जहर

Girlfriend poisons boyfriend: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ग्रीष्मा (22) को आत्महत्या के प्रयास में रविवार रात को हिरासत में लिया गया था। थाने के शौचालय में उसने कीटाणुनाशक का सेवन किया।

प्रेमी ने संबंध नहीं तोड़ा तो प्रेमिका ने दिया जहर, फिर खुद भी थाने में आकर खाया जहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: October 31, 2022 12:37 pm IST

Girlfriend poisons boyfriend: तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में प्रेमी द्वारा संबंध तोड़ने से इनकार करने पर उसे ज़हर देकर मारने की आरोपी एक युवती ने सोमवार को यहां एक थाने में कीटाणुनाशक का सेवन कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ग्रीष्मा (22) को आत्महत्या के प्रयास में रविवार रात को हिरासत में लिया गया था। थाने के शौचालय में उसने कीटाणुनाशक का सेवन किया।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डी. सिल्पा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें तुरंत अहसास हुआ कि युवती ने कुछ संदिग्ध हरकत की है, इसलिए उसे अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत अब स्थिर है। उसकी निगरानी की जा रही है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

read more: सरदार पटेल ने देश को विभाजित करने वालों के मंसूबों को नाकाम किया: गृहमंत्री शाह

 ⁠

पुलिस ने कहा, युवती को रविवार रात उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब उसने जिले के परसाला निवासी शेरोन (23) को ज़हर देने की बात कबूल की थी। दरअसल, युवती का विवाह किसी अन्य व्यक्ति से तय हो गया था, इसलिए वह अपने प्रेमी से संबंध तोड़ने को कह रही थी।

कीटनाशक से युक्त आयुर्वेदिक काढ़ा परोसा

Girlfriend poisons boyfriend: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एम. आर. अजित कुमार ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, केरल में अपने प्रेमी को मौत के घाट उतारने के आरोप में युवती को हिरासत में लिया गया। 14 अक्टूबर को शेरोन को अपने घर आमंत्रित करने के बाद उसने कथित तौर पर कीटनाशक से युक्त आयुर्वेदिक काढ़ा परोसा था। मेडिकल कॉलेज में 10 दिनों से अधिक समय तक इलाज के बावजूद 25 अक्टूबर को शेरोन की मृत्यु हो गई।

read more: मां ने रेत डाला अपने दो मासूमों का गला ; फिर खुदकुशी की कोशिश की

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘‘युवती का विवाह किसी अन्य व्यक्ति के साथ तय हो गया था। उसने प्रेमी से कईं तरीकों से पीछा छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बार-बार असफल होने के बाद उसे खत्म करने का फैसला किया। उसके बयानों से हमें यही प्रतीत हो रहा है।’’ मृत्यु से पूर्व अपने बयान में, शेरोन ने ग्रीष्मा या ज़हर देने में उसकी भूमिका के बारे में किसी तरह का कोई उल्लेख नहीं किया।

उसकी हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने इसे कानूनी और चिकित्सा सहायता का मामला मानकर पुलिस को सूचित किया था। एक मजिस्ट्रेट ने 20 अक्टूबर को उसका बयान दर्ज किया। शेरोन के परिवार का आरोप है कि युवती ने उसे मारने के लिए किसी तरह का जूस या काढ़ा पिलाया था।

read more: गुजरात पुल हादसे की वजह से केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर में रोड शो किया रद्द

जैसे ही उसके कबूलनामे की खबर सामने आई, शेरोन के पिता ने मीडिया को बताया था कि युवती का परिवार भी अपराध में शामिल था। उन्होंने आरोप लगाया था, ‘‘न केवल लड़की, बल्कि उसके माता-पिता भी शामिल हैं।’’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com