प्रेमी ने संबंध नहीं तोड़ा तो प्रेमिका ने दिया जहर, फिर खुद भी थाने में आकर खाया जहर
Girlfriend poisons boyfriend: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ग्रीष्मा (22) को आत्महत्या के प्रयास में रविवार रात को हिरासत में लिया गया था। थाने के शौचालय में उसने कीटाणुनाशक का सेवन किया।
Girlfriend poisons boyfriend: तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में प्रेमी द्वारा संबंध तोड़ने से इनकार करने पर उसे ज़हर देकर मारने की आरोपी एक युवती ने सोमवार को यहां एक थाने में कीटाणुनाशक का सेवन कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ग्रीष्मा (22) को आत्महत्या के प्रयास में रविवार रात को हिरासत में लिया गया था। थाने के शौचालय में उसने कीटाणुनाशक का सेवन किया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डी. सिल्पा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें तुरंत अहसास हुआ कि युवती ने कुछ संदिग्ध हरकत की है, इसलिए उसे अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत अब स्थिर है। उसकी निगरानी की जा रही है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
read more: सरदार पटेल ने देश को विभाजित करने वालों के मंसूबों को नाकाम किया: गृहमंत्री शाह
पुलिस ने कहा, युवती को रविवार रात उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब उसने जिले के परसाला निवासी शेरोन (23) को ज़हर देने की बात कबूल की थी। दरअसल, युवती का विवाह किसी अन्य व्यक्ति से तय हो गया था, इसलिए वह अपने प्रेमी से संबंध तोड़ने को कह रही थी।
कीटनाशक से युक्त आयुर्वेदिक काढ़ा परोसा
Girlfriend poisons boyfriend: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एम. आर. अजित कुमार ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, केरल में अपने प्रेमी को मौत के घाट उतारने के आरोप में युवती को हिरासत में लिया गया। 14 अक्टूबर को शेरोन को अपने घर आमंत्रित करने के बाद उसने कथित तौर पर कीटनाशक से युक्त आयुर्वेदिक काढ़ा परोसा था। मेडिकल कॉलेज में 10 दिनों से अधिक समय तक इलाज के बावजूद 25 अक्टूबर को शेरोन की मृत्यु हो गई।
read more: मां ने रेत डाला अपने दो मासूमों का गला ; फिर खुदकुशी की कोशिश की
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘‘युवती का विवाह किसी अन्य व्यक्ति के साथ तय हो गया था। उसने प्रेमी से कईं तरीकों से पीछा छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बार-बार असफल होने के बाद उसे खत्म करने का फैसला किया। उसके बयानों से हमें यही प्रतीत हो रहा है।’’ मृत्यु से पूर्व अपने बयान में, शेरोन ने ग्रीष्मा या ज़हर देने में उसकी भूमिका के बारे में किसी तरह का कोई उल्लेख नहीं किया।
उसकी हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने इसे कानूनी और चिकित्सा सहायता का मामला मानकर पुलिस को सूचित किया था। एक मजिस्ट्रेट ने 20 अक्टूबर को उसका बयान दर्ज किया। शेरोन के परिवार का आरोप है कि युवती ने उसे मारने के लिए किसी तरह का जूस या काढ़ा पिलाया था।
read more: गुजरात पुल हादसे की वजह से केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर में रोड शो किया रद्द
जैसे ही उसके कबूलनामे की खबर सामने आई, शेरोन के पिता ने मीडिया को बताया था कि युवती का परिवार भी अपराध में शामिल था। उन्होंने आरोप लगाया था, ‘‘न केवल लड़की, बल्कि उसके माता-पिता भी शामिल हैं।’’

Facebook



