Girls Fighting Viral Video/ Image Credit: Madan Mohan Soni X Handle
रायबरेली। Girls Fighting Viral Video : सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवतियां आपस में मारपीट करती नजर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेल का बताया जा रहा है। जहां बीच सड़क पर ये लड़कियां एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट कर रही है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, बताया जा रहा है कि, ये मारपीट रायबरेली के बछरावा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शेषपुर समोधा में हुई। बताया जा रहा है कि, चाऊमिन खाने को लेकर इन लड़कियों के बीच मारपीट हुई। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि ये युवतियां कैसे बीच सड़क पर मारपीट करती नजर आ रही है।
Girls Fighting Viral Video : बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं है। सोशल मीडिया पर इस तरह के मारपीट का वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं। जिसमें लोग बीच सड़क को ही जंग का मैदान बना देते हैं।
रायबरेली (Uttar Pradesh) के एक मेले में युवतियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि युवतियों के बीच यह मारपीट चाऊमीन खाने के दौरान हुई बातचीत के बाद शुरू हुई।
चार युवतियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले, बाल पकड़-पकड़ कर एक दूसरे को पीटा गया। इस मारपीट का वीडियो… pic.twitter.com/jnvIpRXyhn
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) February 28, 2025