गोवा : अंजुना तट पर दिल्ली के एक परिवार पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

गोवा : अंजुना तट पर दिल्ली के एक परिवार पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 05:41 PM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 05:41 PM IST

पणजी, 13 मार्च (भाषा) उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध अंजुना तट पर नयी दिल्ली से आए एक परिवार के सदस्यों पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी साझा किया गया है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि इस तटीय राज्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

इससे पहले दिन में, मापुसा के पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने बताया कि दिल्ली निवासी 47 वर्षीय एक व्यक्ति ने पांच मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनपर और उनके परिवार के सदस्यों पर एक गिरोह ने बेल्ट, बेसबॉल बल्ले और चाकू से हमला किया।

प्राथमिकी के अनुसार,हमलावरों ने शिकायतकर्ता और अन्य लोगों पर भी वार किए, जिससे वे घायल हो गए।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप