गोवा सरकार ने स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास विभागों के प्रमुख की नियुक्ति की

गोवा सरकार ने स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास विभागों के प्रमुख की नियुक्ति की

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 12:52 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 12:52 PM IST

पणजी, 15 मार्च (भाषा) गोवा सरकार ने फ्राज़ेला डी अराउजो को स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभागों का प्रमुख नियुक्त किया है। मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राणे ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत डी अराउजो अब स्वास्थ्य मंत्री की सलाहकार की भूमिका भी निभाएंगी।

उन्होंने कहा कि डी अराउजो स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभागों के कामकाज की निगरानी करेंगी जिसमें जनसंपर्क कार्यक्रम और नीतियों का निर्माण शामिल होगा।

राणे ने यह भी बताया कि डी अराउजो ने जनसंपर्क कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

डॉ. गीता देशमुख को उनकी सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल