पणजी, 10 जनवरी (भाषा) गोवा में जेल अधिकारियों ने एक गैंगस्टर के जेल से रिहा होने के बाद उसके साथ कथित तौर पर जश्न मनाने का वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को राज्य की एक केंद्रीय जेल के वार्डन को निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य की राजधानी से लगभग 20 किलोमीटर दूर कोलवाले स्थित केंद्रीय जेल के वार्डन लक्ष्मण पैडलोस्कर से जुड़ा एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया था।
वीडियो में पैडलोस्कर गैंगस्टर अमोघ नाइक के जेल से रिहा होने के बाद उसके और उसके समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई देते हैं। जेल वार्डन, नाइक पर बोतल से कोई तरल पदार्थ (संभवतः शराब) छिड़कते हुए और बाद में एक ग्रुप फोटो खिंचवाते दिखते हैं, जिसमें नाइक ने पैडलोस्कर के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। वीडियो में कुख्यात अपराधी की रिहाई का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े जाने का भी दृश्य दिखाई देता है।
इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक (जेल) सुचेता देसाई ने कहा कि जेल वार्डन को उनके खिलाफ जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है।
नाइक को पिछले साल की शुरुआत में दक्षिण गोवा में हुई गैंगवार के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। स्थानीय अदालत ने हाल ही में उसे जमानत दी थी।
यह निलंबन बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ द्वारा उत्तरी गोवा की कोलवाले केंद्रीय जेल में मोबाइल फोन और प्रतिबंधित वस्तुओं की उपलब्धता पर चिंता व्यक्त किए जाने के दो दिन बाद हुआ।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल