गोवा: कोविड-19 के चलते सादे तरीके से मनाया गया सेंट जेवियर का फीस्ट समारोह

गोवा: कोविड-19 के चलते सादे तरीके से मनाया गया सेंट जेवियर का फीस्ट समारोह

गोवा: कोविड-19 के चलते सादे तरीके से मनाया गया सेंट जेवियर का फीस्ट समारोह
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: December 3, 2020 9:52 am IST

पणजी, तीन दिसंबर (भाषा) ओल्ड गोवा में बृहस्पतिवार को सेंट जेवियर का वार्षिक ‘फीस्ट’ समारोह सादे तरीके से मनाया गया।

प्रति वर्ष इस आयोजन में हजारों लोग एकत्रित होते हैं लेकिन इस साल कोविड-19 के चलते लोग सामूहिक रूप से एकत्र नहीं हो सके।

एक पादरी ने कहा कि बोम जीसस बैसिलिका के परिसर के बाहर सुबह से ही लंबी कतार देखने को मिली जहां 16वीं शताब्दी के स्पेनिश ईसाई संत के अवशेष संरक्षित कर रखे हुए हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर भीड़ जमा न हो, इसके लिए इंतजाम किए गए थे और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से भी किया गया।

बोम जीसस बैसिलिका के रेक्टर फादर पैट्रीशियो फर्नांडीज ने कहा कि आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी का पालन किया गया तथा लोगों को अवशेष स्थल पर प्रार्थना करने का समय दिया गया।

बैसिलिका के एक वरिष्ठ पादरी ने कहा कि श्रद्धालुओं को सामूहिक प्रार्थना सभा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई और मुख्य आयोजन पूर्वाह्न साढ़े दस बजे हुआ।

भाषा यश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में