पणजी, 28 जून (भाषा) गोवा पुलिस ने बंगाली फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे का अपहरण करने और उनसे जबरन वसूली करने के आरोप में टीवी कलाकार दंपति पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि डे की पत्नी मालाबिका की शिकायत पर 12 जून को कोलकाता के पनाचे पुलिस थाने में दंपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामला उत्तरी गोवा की कैलंगुट पुलिस को सौंप दिया गया क्योंकि कथित घटना उनके अधिकार क्षेत्र में हुई थी।
गोवा पुलिस ने कलाकार दंपति, पीयूष कोठारी और अन्य के खिलाफ अपहरण, मारपीट और जबरन वसूली के आरोप में मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने बताया कि डे को अपना बयान दर्ज कराने के लिए गोवा पुलिस के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उनसे यथाशीघ्र जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा है।’’
डे की पत्नी ने प्राथमिकी में कहा कि उनके पति का बनर्जी और वर्मा के साथ पारिवारिक रिश्ता था, जिन्होंने उनकी व्यावसायिक परियोजना को वित्तपोषित करने की पेशकश की।
शिकायत में कहा गया है, ‘‘निवेशक और ऋणदाता अक्सर डे की फिल्म परियोजनाओं के लिए उनसे संपर्क करते हैं और इसी कड़ी में कुणाल और पूजा ने डे के साथ एक करीबी (लगभग पारिवारिक) संबंध विकसित किया और उन्हें व्यावसायिक परियोजना के लिए धन मुहैया कराने की पेशकश की।’’
उन्होंने दावा किया कि 31 मई को जब उनके पति का अपहरण हुआ तब वे गोवा में एक पटकथा लेखन कार्य पर काम कर रहे थे और अपने सहायक के साथ किराये की कार से जा रहे थे।
मालाबिका ने आरोप लगाया, ‘‘31 मई को एक काले रंग के वाहन ने डे की कार को रोका और उन्हें गुंडों पूजा बनर्जी और कोठारी ने अगवा कर लिया। उन्हें जबरदस्ती एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया, जहां बनर्जी, कुणाल वर्मा और किराए के गुंडों ने उन पर हमला किया और उन्हें प्रताड़ित किया।’’
भाषा शुभम शफीक
शफीक