गोवा : नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर वागातोर में दो प्रमुख नाइट क्लब सील किये गये

गोवा : नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर वागातोर में दो प्रमुख नाइट क्लब सील किये गये

गोवा : नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर वागातोर में दो प्रमुख नाइट क्लब सील किये गये
Modified Date: December 13, 2025 / 04:20 pm IST
Published Date: December 13, 2025 4:20 pm IST

पणजी, 13 दिसंबर (भाषा) गोवा में छह दिसंबर को ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत की घटना के बाद राज्यव्यापी कार्रवाई के तहत प्रशासन ने कम से कम दो नाइट क्लब को सील कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उत्तरी गोवा के वागातोर तट पर अरब सागर के किनारे स्थित मशहूर नाइट क्लब ‘कैफे सीओ2 गोवा’ को शनिवार को सील कर दिया गया। उससे दो दिन पहले वागातोर में ही ‘गोया क्लब’ को उल्लंघनों के आरोप में बंद किया गया था।

राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एक टीम ने ‘सीओ2 गोवा’ का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि 250 लोगों की बैठने की क्षमता वाले इस क्लब के पास अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं है।

 ⁠

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इसकी संरचनात्मक स्थिरता में भी कुछ समस्याएं हैं। इसके अलावा, क्लब ने निर्धारित सीमा से अधिक निर्माण कार्य किया था, जिसके कारण उसे बंद कर दिया गया।’’

‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब अग्निकांड की जांच कर रही पुलिस ने अब तक क्लब के प्रबंधकों और कर्मचारियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और उसके भाई गौरव लूथरा को थाईलैंड के फुकेत में हिरासत में लिया गया है।

सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि वहां के अधिकारियों ने उन्हें निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस त्रासदी के मद्देनजर, गोवा सरकार ने सभी पर्यटन और मनोरंजन स्थलों के लिए कड़े नए सुरक्षा उपायों की घोषणा की है। इनमें आग से सुरक्षा संबंधी अनिवार्य अनुपालन, आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध और रात 11 बजे के बाद शराब की बिक्री पर रोक शामिल हैं।

भाषा

राजकुमार खारी

खारी


लेखक के बारे में