आईजीआई हवाई अड्डे पर म्यांमा के तीन नागरिकों के कब्जे से 2.89 करोड़ रुपये का सोना जब्त

आईजीआई हवाई अड्डे पर म्यांमा के तीन नागरिकों के कब्जे से 2.89 करोड़ रुपये का सोना जब्त

आईजीआई हवाई अड्डे पर म्यांमा के तीन नागरिकों के कब्जे से 2.89 करोड़ रुपये का सोना जब्त
Modified Date: January 17, 2026 / 05:35 pm IST
Published Date: January 17, 2026 5:35 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने म्यांमा के तीन नागरिकों के पास से 2.89 करोड़ रुपये के 2.15 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है एवं उनपर मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारिक बयान के अनुसार, ये तीनों यात्री 14 जनवरी को म्यांमा के यांगून से दिल्ली पहुंचे थे और टर्मिनल-तीन के अंतरराष्ट्रीय आगमन क्षेत्र में ग्रीन चैनल से गुजरते समय उन्हें पकड़ा गया।

बयान में कहा गया, “उनकी और सामान की तलाशी लेने पर उनके पास से सोने की 13 ईंट बरामद की गईं। बरामद सोने का कुल वजन 2,158 ग्राम है।”

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए सोने का मूल्य 2.89 करोड़ रुपये आंका गया है।

सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत सोना जब्त कर लिया गया है, जबकि तीनों यात्रियों को इसी अधिनियम की धारा 104 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा

राखी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में