सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, SBI में इतने पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
Sarkari Nokri: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, SBI में इतने पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन, यहां देखे पूरी जानकारी
need immigrants
Sarkari Nokri: नई दिल्ली। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये सुनहरा अवसर अपने हाथों से नहीं जानें दे। सरकारी बैंको में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका है। SBI में एक साथ तीन भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। जिसमें 700 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है। स्पेशलिस्ट ऑफिसर की इन तीनों तरह की भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाना होगा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- ‘सिर्फ अल्लाह की इबादत करना है’ गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने पर मुस्लिम महिला को जारी हुआ फतवा
आवेदन करने की आखिरी तारिख
Sarkari Nokri: आवेदन करने की शुरुआत 31 अगस्त 2022 से हो चुकी है। आवेदन की लास्ट डेट 20 सितंबर 2022 है। पदों से संबंधित परीक्षा 8 अक्टूबर 2022 को होगी। इसके अलावा परीक्षा का एडमिट कार्ड 1 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा। एक साथ कई पदों पर भर्ती निकलने के कारण पदों की योग्यता भी अलग- अलग है। इसके लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल नोटिस देखना होगा। आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल साइट पर जा कर इसकी जांच कर लें।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे ये खतरनाक खिलाड़ी, छुड़ाएंगे पाक के पसीने
डेटा साइंटिस्ट के पदों पर निकली भर्ती
Sarkari Nokri: मैनेजर – डेटा साइंटिस्ट स्पेशलिस्ट के लिए 11 पद, डिप्टी मैनेजर – डेटा साइंटिस्ट स्पेशलिस्ट के लिए 5 पोस्ट, सिस्टम ऑफिसर स्पेशलिस्ट डाटा बेस – एडमिनिस्ट्रेटर, एप्लीकेशन एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 3 पोस्ट।
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बेटी की मौत, मांगा 1,000 करोड़ का हर्जाना, कंपनी को भेजा नोटिस
कंप्यूटर बीई बीटेक के लिए भर्ती
Sarkari Nokri: असिस्टेंट मैनेजर – (डॉट नेट डेवलपर) के लिए 4 पोस्ट, डिप्टी मैनेजर (डॉट नेट डेवलपर) के लिए 4 पोस्ट, असिस्टेंट मैनेजर (जावा डेवलपर) के लिए 4 पोस्ट, डिप्टी मैनेजर (जावा डेवलपर) के लिए 4 पोस्ट, डिप्टी मैनेजर (एआई / एमएल डेवलपर) के लिए 1 पोस्ट, असिस्टेंट मैनेजर विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 2 पोस्ट, असिस्टेंट मैनेजर- लाइनेक्स एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 2 पोस्ट, डिप्टी मैनेजर- डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 1 पोस्ट, डिप्टी मैनेजर- एप्लिकेशन सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 1 पोस्ट, डिप्टी मैनेजर- ऑटोमेशन टेस्ट इंजीनियर के लिए 1 पोस्ट, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव- इंफ्रास्ट्रक्चर ऑपरेशन के लिए 1 पोस्ट, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव- डेव ऑप के लिए 1 पोस्ट, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव- क्लाउड नेटिव इंजीनियर के लिए 1 पोस्ट, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव- इमरजिंग टेक्नोलॉजी के लिए 1 पोस्ट, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव- माइक्रोसर्विस डेवलपर के लिए 1 पोस्ट।
ये भी पढ़ें- यहां हो चुकी 200 गायों की मौत फिर भी बरती जा रही लापरवाही, मौत की दहलीज पर खड़ी सैकड़ों गाय
वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस के इन पदों पर निकली है भर्ती
Sarkari Nokri: मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस) के लिए 1 पोस्ट, सेंट्रल ऑपरेशंस टीम – सपोर्ट के लिए 2 पोस्ट, मैनेजर बिजनेस डेवलपमेंट के लिए 2 पोस्ट, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) के लिए 2 पोस्ट, रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 335 पोस्ट, इनवेस्टमेंट ऑफिसर के लिए 52 पोस्ट, सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 147 पोस्ट रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड ) के लिए 37 पोस्ट, रीजनल हेड के लिए 12 पोस्ट, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के लिए 75 पोस्ट।
ये भी पढ़ें- इस योजना से युवाओं को जोड़ने जा रही सरकार, बस करना होगा ये आसान काम
तीनों पदों से संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
डाटा साइंटिस्ट नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें – https://sbi.co.in/documents/77530/25386736/300822-FINAL ADVERTISEMENT.pdf/3b5696ea-a2d0-cb0a-0b90-b14b45bd39a5?t=1661863046495
वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस भर्ती का नोटिफिकेशन- https://sbi.co.in/documents/77530/25386736/300822-ADV_RAW_NEW_FINAL.pdf/fa5658ce-5aa3-3e6a-e324-8c2d8a0342fa?t=1661863308809
कंप्यूटर (बीई बीटेक) से जुड़ी भर्तियों का नोटिफिकेशन- https://sbi.co.in/documents/77530/25386736/300822-Detailed+ADD_SCO_soft+factory+_31.08.2022.pdf/0fb4c882-3d59-3346-20c1-f3f1505f1395?t=1661863591167

Facebook



