इस योजना से युवाओं को जोड़ने जा रही सरकार, बस करना होगा ये आसान काम
youth will become partners in schemes: इस योजना से युवाओं को जोड़ने जा रही सरकार, बस सोशल मीडिया के लिए करना होगा ये आसान काम
MP Administrative Reshuffle
youth will become partners in schemes: भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी साल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस चुनाव में बेरोजगारी का कलंक हटाने के लिए सरकार युवाओं की ओर ज्यादा फोकस कर रही है। आगामी चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों का फोकस युवाओं पर है। इसी कड़ी में अब सरकार सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं का सहारा लेने जा रही है। इसमें सरकार और युवाओं दोनों को फायदा होगा।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में फिर मौसम ने बदली करवट, इन संभागों को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
पंजीयन कराने की आखिरी तारीख
youth will become partners in schemes: प्रदेश सरकार ने बड़ी तैयारी की है। जिसके तहत राज्य के हितग्राही मूलक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवाओं की सहायता लेने जा रही है। इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय युवाओं को विशेष रूप से भागीदार बनाया जाएगा। इन युवाओं को Mp digital youth campaign के तहत पंजीयन कर योजनाओं का प्रचार प्रसार करना होगा। 31 अक्टूबर तक पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होगी। प्रत्येक जिले में जो युवा अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्हें राज्य शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने तैयारी शुरू कर दी है। एमपी डिजिटल युवा अभियान के तहत 15 से 40 वर्ष के युवाओं को हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए भागीदार नियुक्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Girl Viral Video: दो युवकों ने खुलेआम युवती के साथ किया ये काम, देखकर शर्म से झुक जाएगा सिर, देखिए वायरल वीडियो
करना होगा ये काम
youth will become partners in schemes: एमपी डिजिटल युवा अभियान में रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं को राज्य शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं को इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों और प्रमुख योजनाओं नीति पर आधारित वीडियो, पोस्ट, ग्राफिक, स्लोगन आदि पोस्ट करने होंगे। युवाओं की तरफ से बेहतरीन तरीके से योजनाओं और नीति पर कार्यान्वयन प्रक्रिया पूरी करेंगे। जिसके बाद सभी जिले से चुनिंदा युवाओं में सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ युवाओं को राज्य शासन द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- सिंधिया समर्थक मंत्री ने मुख्य सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें किस बात को लेकर हुए नाराज
दिया जाएगा पुरस्कार
youth will become partners in schemes: एमपी डिजिटल युवा अभियान के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसमें वैसे युवाओं को ही शामिल किया जाएगा। जिनके इंटरनेट मीडिया पर कम से कम 1000 फॉलोअर होंगे। इसके लिए सभी जिलों में इंटरनेट मीडिया पर प्रस्तुत की गई। हितग्राही मूलक योजनाओं की लोकप्रियता के आधार पर 20 प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा और उन्हें एक 1000 से पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ कार्य शैली का चयन किया जाएगा और उन्हें 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- प्रदेश के 46 निकाय चुनाव का एलान, जानें कब होगी वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट
जनता से कनेक्ट होने की कवायद
youth will become partners in schemes: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार लगातार प्रदेश वासियों से संपर्क स्थापित करने और राज्य शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचने के लिए तत्परता से कार्य करती है। ऐसी स्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हितग्राहियों को योजना की जानकारी देने के लिए अब प्रदेश सरकार द्वारा नवीन नीति की शुरुआत की जा रही है। एक तरफ जहां आम जनता को प्रदेश में संचालित योजनाओं की जानकारी मिलेगी। वहीं युवाओं को भी उनकी रचनात्मकता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

Facebook



