‘सिर्फ अल्लाह की इबादत करना है’ गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने पर मुस्लिम महिला को जारी हुआ फतवा

Fatwa For Ganesh Pujan: 'सिर्फ अल्लाह की इबादत करना है’ गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने पर मुस्लिम महिला को जारी हुआ फतवा

‘सिर्फ अल्लाह की इबादत करना है’ गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने पर मुस्लिम महिला को जारी हुआ फतवा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: September 3, 2022 4:45 pm IST

Fatwa For Ganesh Pujan: अलीगढ़। देशभर में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। घर- घर गणपति बप्पा विराजे है। अपने-अपने धर्म को लेकर सभी की अपनी-अपनी मानयताएं है। बॉलीबुड के सेलिब्रिटीज की बात करें तो कई सितारे अपने घर गणेश जी की मूर्ति लाते है और पूरी आस्था के साथ पूजा पाठ करते है। लेकिन उत्तरप्रदेश में एक मुस्लिम महिला को गणेश जी की मूर्ति को घर लाना भारी पड़ गया।    >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे ये खतरनाक खिलाड़ी, छुड़ाएंगे पाक के पसीने

ये है पूरा मामला

Fatwa For Ganesh Pujan: दरअसल, अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके में शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी निवासी बीजेपी की महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को बाजार से खरीद कर लाई और अपने घर में स्थापित किया। जिसके बाद उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया। रूबी आसिफ खान नाम की मुस्लिम महिला ने घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की, जिसके बाद वो मौलानाओं के निशाने पर आ गई। मुस्लिम महिला ने कहा कि वो हिंदुओं का हर पर्व मनाती हैं और आगे भी मनाती रहेंगी। वहीं फतवा जारी करने वाले मुफ्ती अरशद फारूकी का कहना है कि इस्लाम में सिर्फ अल्लाह की इबादत करना है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बेटी की मौत, मांगा 1,000 करोड़ का हर्जाना, कंपनी को भेजा नोटिस

पहले भी जारी हो चुके हैं फतवे

Fatwa For Ganesh Pujan: रूबी आसिफ खान के अनुसार, उन्होंने अपने घर में भगवान गणेश जी की मूर्ति 7 दिनों के लिए स्थापित की है। वे किसी जाति धर्म में कोई भेदभाव नहीं मानती है। इसके अलावा वे सभी धर्म के त्योहार मनाती है। यह उनके मन की आस्था है और उन्हें यह सब करना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना को लेकर मेरे खिलाफ पहले भी फतवे जारी हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- यहां हो चुकी 200 गायों की मौत फिर भी बरती जा रही लापरवाही, मौत की दहलीज पर खड़ी सैकड़ों गाय

मौलाना को लियाआड़े हाथ

Fatwa For Ganesh Pujan: रूबी आसिफ खान ने हिंदू देवी देवताओं की पूजा याचना करने पर विवादित बयान देने वाले सहारनपुर के मुफ्ती अरशद फारुकी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि यह लोग देश का बंटवारा करना चाहते हैं, ऐसे मौलवी कभी सच्चे मुसलमान नहीं हो सकते, यह उग्रवादी और जेहादी हैं। यह लोग खुद भेदभाव करना चाहते हैं। हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान की बात नहीं करते है, यह जिहादी लोग हैं फतवे जारी करते हैं, यह सच्चे मुसलमान होते तो इस तरीके की बातें नहीं करते।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...