PM Kisan 19th Installment Latest News : 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी.. पीएम मोदी इस दिन करेंगे पैसे ट्रांसफर, जल्दी करवा लें e-KYC

PM Kisan 19th Installment Latest News : 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी.. पीएम मोदी इस दिन करेंगे पैसे ट्रांसफर |

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 02:59 PM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 02:59 PM IST

PM Kisan Yojana 19th Installment | Source : AI Meta

HIGHLIGHTS
  • पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को किसानों की खाते में आएगी।
  • e-KYC न कराने वाले किसान 19वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में आपको फौरन e-KYC करा लेनी चाहिए।
  • किसान अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं।

नई दिल्ली। PM Kisan 19th Installment Latest News : किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपए दिए जाते हैं जो प्रतिवर्ष तीन किस्तों के जरिए खाते में भेजे जाते हैं। अभी तक सरकार द्वारा 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। वहीं किसानों को समय समय पर अपने आधार कार्ड की केवाईसी कराना भी अनिवार्य होता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के दौरे पर होंगे और वहीं से पीएम किसान की 19वीं किस्त डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए किसानों के खाते में भेजेंगे।

read more : IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 : ‘सिंहस्थ तक मोहन यादव सरकार बदल देगी उज्जैन की तस्वीर, लोग पहचान भी नहीं पाएंगे’ हर्षा रिछारिया ने की MP सरकार की तारीफ 

कब आएगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त?

कृषि मंत्री शिवराज सिंह के मुताबिक, पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को किसानों की खाते में आएगी। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर रहेंगे। वहां कई कृषि कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और राज्य की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं से पीएम किसान की 19वीं किस्त भी ट्रांसफर करेंगे।

किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सरकार सालाना 6 हजार रुपये की मदद देती है। ये पैसे 2-2 हजार रुपये की किस्त में मिलते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है। इसका मकसद है कि पीएम किसान योजना का पैसा सही लाभार्थियों तक पहुंचे। इसमें कोई धांधली न हो। e-KYC न कराने वाले किसान 19वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में आपको फौरन e-KYC करा लेनी चाहिए।

कैसे होगी e-KYC?

पीएम किसान योजना के लिए तीन तरीकों से ई-केवाईसी की जा सकती है। किसान अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं।

ओटीपी-बेस्ड ई-केवाईसी: यह तरीका पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।
फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड ई-केवाईसी: इसे किसान मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे कर सकते हैं।
बायोमेट्रिक बेस्ड ई-केवाईसी: यह कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) और स्टेट सेवा केंद्र पर उपलब्ध है।

 

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब आएगी?

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को किसानों के खाते में आएगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर होंगे और वहीं से किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

क्या पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है?

हां, पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है। अगर किसान ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो वे 19वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं।

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी के क्या तरीके हैं?

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी तीन तरीकों से की जा सकती है: ओटीपी-बेस्ड ई-केवाईसी (पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर) फेस ऑथेंटिकेशन-बेस्ड ई-केवाईसी (मोबाइल ऐप के जरिए) बायोमेट्रिक-बेस्ड ई-केवाईसी (कॉमन सर्विस सेंटर और स्टेट सेवा केंद्र पर)

क्या पीएम किसान योजना के तहत किसानों को एक ही बार में 6000 रुपए मिलते हैं?

नहीं, पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6000 रुपए तीन किस्तों में मिलते हैं। प्रत्येक किस्त में 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं।

क्या पीएम किसान योजना में किसी प्रकार का दस्तावेज़ सत्यापन जरूरी है?

जी हां, पीएम किसान योजना में आवेदन करते वक्त आधार कार्ड, बैंक खाता और भूमि विवरण जैसे दस्तावेज़ सत्यापित किए जाते हैं, ताकि योजन का लाभ सही किसानों तक पहुंचे।