Free Gas Cylinder : UP Govt Announces Free LPG Cylinders For Holi

Free Gas Cylinder: महिलाओं के लिए खुशखबरी! होली-रमजान के चलते मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, सीएम ने किया ऐलान

Free Gas Cylinder : चुनाव में हमने वादा किया था कि 2022 में सरकार बनने पर होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2025 / 02:48 PM IST
,
Published Date: March 12, 2025 2:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गैस सिलेंडर पुन: भरवाने के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की।
  • सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पुन: भरवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
  • होली दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है।

लखनऊ। Free Gas Cylinder in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार होली से पहले और रमजान के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पुन: भरवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। होली के ठीक पहले बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर पुन: भरवाने के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की।

read more: Umang Singhar on MP Budget 2025: विपक्ष के निशाने पर मोहन सरकार! नेता प्रतिपक्ष ने सिर पर रखी कर्ज की पोटली, बजट को लेकर कही ये बात 

होली दीपावली पर फ्री गैस सिलेंडर

Free Gas Cylinder in Uttar Pradesh : एक बयान के मुताबिक, इस रकम का स्थानांतरण लखनऊ के लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देनी पड़ती थी, वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई गई है तथा होली दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा,”इस बार होली और रमजान एक साथ है, तो सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा।”

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि उज्ज्वला योजना को 2016 में शुरू किया गया था, जिसके तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिले तथा उत्तर प्रदेश में करीब दो करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा, “2021 के चुनाव में हमने वादा किया था कि 2022 में सरकार बनने पर होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। तब से हर साल यह योजना चल रही है ताकि लोग पर्व और त्योहार अच्छे से मना सकें। इस बार होली और रमजान दोनों साथ हैं, इसलिए सभी को इसका लाभ मिलेगा।”

read more: MP Budget 2025: मोहन सरकार के बजट में अनुसूचित जनजाति वर्ग को क्या मिला? वित्त मंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएं, देखें यहां 

लड़कियों को पढ़ाई के लिए 25-25 हजार रुपये की सहायता

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि यह योजना गरीब माताओं को धुएं से बचाने के लिए शुरू की गई है और इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा। योगी ने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों और बेटियों के कल्याण के लिए संकल्पबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 22 लाख लड़कियों को पढ़ाई के लिए 25-25 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, जबकि चार लाख लड़कियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से लड़कियों की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

योगी ने कहा, “बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने के बाद मेधावी बेटियों को स्कूटी और कामकाजी महिलाओं को आवासीय सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। वहीं, किसानों के लिए गेहूं की खरीद दर को 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।” मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकानों को अब अन्नपूर्णा भवन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां जरूरत का सामान व बिजली बिल जमा करने की सुविधा आदि की व्यवस्था होगी।

1. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में किस योजना के तहत आर्थिक सहायता दी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पुनः भरवाने के लिए आर्थिक सहायता दी। इस योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की गई।

2. क्या उत्तर प्रदेश में होली और रमजान के दौरान मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं?

जी हां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि इस बार होली और रमजान के दौरान मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। यह योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लागू की गई है।

3. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कब शुरू हुई थी और इसका उद्देश्य क्या था?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2016 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य देश के गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना था। इस योजना से उत्तर प्रदेश में करीब दो करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं।

4. मुफ्त गैस सिलेंडर योजना कब से लागू की गई है?

मुफ्त गैस सिलेंडर योजना 2021 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए वादे के तहत 2022 से लागू की गई थी। यह योजना हर साल होली और दीपावली पर लागू की जाती है।