आंध्र प्रदेश में मालगाड़ी पटरी से उतरी

आंध्र प्रदेश में मालगाड़ी पटरी से उतरी

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 05:21 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 05:21 PM IST

भुवनेश्वर, 28 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में बुधवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल में कोठावलासा-किरंदुल लाइन पर चिमिडिपल्ली स्टेशन के पास लौह अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्व तटीय रेलवे का मुख्यालय भुवनेश्वर में है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 1.05 बजे हुई, जिससे रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए एक राहत ट्रेन को मौके पर भेजा गया है और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी वहां काम की निगरानी के लिए मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद विशाखापत्तनम और किरंदुल के बीच कुछ यात्री ट्रेन को विजयनगरम और रायगढ़ा के रास्ते परिवर्तित मार्ग से रवाना किया गया।

भाषा

संतोष सुरेश

सुरेश