बालोतराः Rajasthan News: अक्सर लोग सफर के दौरान रास्ता जानने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब ये रास्ता दिखाने के बजाए मौत के रास्ते पर ले जा रहा है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बालोतरा से सामने आया है। यहां मैप ने श्रद्धालुओं को बंद रास्ते पर लूनी नदी के करीब पहुंचा दिया। लूनी नदी की रपट पार करते समय तेज बहाव में श्रद्धालुओं की कार बह गई। घटना में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं।
Rajasthan News: मिली जानकारी के अनुसारश्रद्धालुओं से भरी बोलेरो जसोल मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्त पता नहीं होने के कारण वे मैप का सहारा ले रहे थे। मैप में उन्हें गलत रास्त बता और दिया और वे नदीं के किनारे बंद रास्ते पर पहुंच गए। नदीं के तेज बहाव में वे नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी बह गई। बोलेरो में कुल आठ लोग सवार थे। घटना में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं।
Read More : Janjgir News: चचेरे भाई ने किया था 9 साल के बच्चे का अपहरण! दो दिनों बाद पुलिस को हाथ लगा बालक
हादसे में दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। वहीं, लापता लोगों में एक बुजुर्ग महिला, आठ माह का बच्चा और एक युवक बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। चार ड्रोन की मदद से लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी है।