Parliament monsoon session | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Parliament monsoon session ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जिस पर सोमवार को संसद में चर्चा शुरू हो चुकी है। सरकार ने इसे आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति बताते हुए कामयाबी का क्रेडिट लेने का प्रयास किया तो विपक्ष ने ट्रंप के सीज-फायर के दावे, नुकसान के आंकड़े पर सवालों से सरकार को घेरना चाहा।
Parliament monsoon session संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी शुरूआत करते हुए। भारतीय सेना के शौर्य की जमकर तारीफ की, तो वहीं विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले को सरकार की विफलता करार दिया। राजनाथ सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए कहा की भारतीय सेना ने आतंकियों के घर में घुसकर इसका बदला लिया।
ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों और भारतीय लड़ाकू विमान गिरने पर भी सदन में जमकर जुबानी जंग छिड़ी। विपक्ष ने पूछा कि आखिर किसके दबाब में सरेंडर किया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दबाव की सिरे से खारिज कर दिया। वहीं जेट गिराए जाने के आरोप का भी जवाब दिया।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमला हुआ था जिसमें धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। भारतीय सेना ने इसका बदला लेते हुए 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था जिसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर वायुसेना ने हमला बोला था। जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए गए थे। ऑपरेशन को लेकर विपक्ष लंबे समय से सवाल उठाता रहा है। जिसके चलते संसद में सोमवार को इस पर चर्चा रखी गई थी। जो मंगलवार को भी जारी रहेगी। पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इसमें शामिल होंगे। जिसमें ऑपरेशन से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी।