पूरे प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना संक्रमण कम होने के बाद इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

पूरे प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला : Government decided to reopen schools and colleges

  •  
  • Publish Date - February 6, 2022 / 05:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

पटनाः reopen schools and colleges बिहार में भी स्कूल-कॉलेज 7 फरवरी से खुल जाएंगे। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में रविवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसके बाद स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

प्रदेश में आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50% क्षमता के साथ तथा 9वीं से ऊपर की कक्षाएं 100 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। साथ ही सभी महाविद्यालय और कोचिंग संस्थानों को भी 100 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खोलने का फैसला लिया गया है।

Read more :  कुत्ते को ही काट कर खा गया युवक, ​कंकाल को खिड़की पर लटकाकर रखा, दहशत में मुहल्लेवासी 

reopen schools and colleges आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि बिहार के सभी सरकारी कार्यालय सामान्य रूप से खुलेंगे। फैसला लिया गया है कि सरकारी कार्यालयों में केवल वही आगंतुक आ पाएंगे जो 100 फ़ीसदी टीका प्राप्त हो। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे। वहीं, सभी पार्क और उद्यानों को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है।

Read more : पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी होंगे कांग्रेस का CM चेहरा, राहुल गांधी ने किया ऐलान