DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों को फिर मिला बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इस दिन से होगा लागू

सरकारी कर्मचारियों को फिर मिला बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Government employees again got a big gift, 6 percent increase in dearness allowance

DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों को फिर मिला बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इस दिन से होगा लागू

DA Hike Latest News. Image Credit: IBC24 File Image

Modified Date: April 20, 2025 / 06:23 pm IST
Published Date: April 20, 2025 6:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुजरात सरकार ने 7वें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों के डीए में 2% और 6वें आयोग वाले कर्मचारियों के लिए 6% की बढ़ोतरी की।
  • जनवरी से मार्च 2025 तक के डीए का एरियर अप्रैल की सैलरी के साथ दिया जाएगा।
  • इस निर्णय से सरकार पर कुल 946 करोड़ रुपये का वार्षिक व्यय बढ़ेगा।

अहमदाबादः DA Hike Latest News: महंगाई भत्ता का इतंजार कर रहे गुजरात के लाखों सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। भूपेन्द्र सरकार ने ने कर्मचारियों में महंगाई भत्ते में इजाफा (Dearness Allowance) किया है। सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जनवरी 2025 से मिलेगा। बीतें दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था।

Read More : Dividend Stock: 150 गुना रिटर्न देने वाली कंपनी फिर करेगी निवेशकों को मालामाल? बोनस और डिविडेंड पर फैसला कल 

DA Hike Latest News: सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सातवें वेतन आयोग से लाभान्वित होने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि की गई है। छठे वेतन आयोग से लाभान्वित हो रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक के महंगाई भत्ते के अंतर का भुगतान अप्रैल 2025 के वेतन के साथ एक किस्त में किया जाएगा। इसके लिए सरकार के खजाने पर 235 करोड़ रुपये करोड़ बकाया भत्ते के भुगतान और अतिरिक्‍त सालाना भुगतान 946 करोड़ रुपये वेतन भत्ते और पेंशन के रूप में किया जाएगा।

 ⁠

Read More : Lormi Child Kidnapping Case: 7 साल की बच्ची का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, कांग्रेस ने निकाली बेटी बचाओ न्याय यात्रा, थाने में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी

बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही करोड़ों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में 2 फीसदी का इजाफा किया था। यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत की गई थी, जिसके बाद कर्मचारियों को डीए बढ़कर 55 फीसदी हो चुका है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।