Home » Country » Government has banned the purchase and sale of pigs, Big decision amid the threat of African swine flu
African swine flu in India: सूअरों की खरीदी-बिक्री पर सरकार ने लगाया बैन.. अफ्रीकन स्वाइन फ़्लू के खतरे के बीच बड़ा फैसला
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक सूअर पालन केंद्र में स्वाइन फ्लू संक्रमण की वजह से कुल 36 सूअरों की मौत हो गई थी। इसके बाद 4 सुअरों को पशुपालन विभाग के नियमानुसार मार दिया गया।
Publish Date - May 22, 2025 / 06:34 PM IST,
Updated On - May 22, 2025 / 06:34 PM IST
Government has banned the purchase and sale of pigs || Image-
Fact Checker File
HIGHLIGHTS
हिमाचल में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से सूअरों की मौत और संक्रमण सामने आया।
सूअरों की खरीदी-बिक्री पर सरकार ने बैन लगाया।
संक्रमित सूअर पालन केंद्र को खाली कर सैनिटाइजेशन शुरू किया गया।
Government has banned the purchase and sale of pigs: शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकार ने खुले बाजारों में सूअरों की खरीद-बिक्री को बैन कर दिया है। राज्य के पशुपालन विभाग की तरफ से ये निर्णय स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने और संभावित खतरों को देखते हुए लिया गया है। आपको बता दें कि, फ्लू के कारण कई सूअरों की मौत हुई है। प्रशासन की ओर से कई सूअरों को मारा भी गया है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार के दिन इस फैसले के बारे में जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में झंडूता उपमंडल की कोलका पंचायत में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से संक्रमण का मामला सामने आया था। इसी के बाद प्रशासन की ओर से सूअरों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
Government has banned the purchase and sale of pigs: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक सूअर पालन केंद्र में स्वाइन फ्लू संक्रमण की वजह से कुल 36 सूअरों की मौत हो गई थी। इसके बाद 4 सुअरों को पशुपालन विभाग के नियमानुसार मार दिया गया। पशुपालन विभाग ने सूअर पालन केंद्र को खाली करवा दिया है और सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। अधिकारी के मुताबिक, ये फार्म पशु औषधालय दसलेहरा के तहत आता है और इसमें कुल 40 सूअर पाले गए थे।
1. अफ्रीकन स्वाइन फ्लू क्या है और यह सूअरों के लिए कितना खतरनाक है?
अफ्रीकन स्वाइन फ्लू एक वायरल संक्रमण है जो सूअरों में तेजी से फैलता है और उनकी मृत्यु का कारण बन सकता है। यह बीमारी सूअरों के लिए बहुत खतरनाक है क्योंकि इसके कारण सूअरों की मृत्यु दर काफी अधिक होती है। इस वायरस का इंसानों पर कोई प्रभाव नहीं होता।
2. सूअरों की खरीद-बिक्री पर सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया है?
हिमाचल प्रदेश में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इसे फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सूअरों की खुली बाजार में खरीद-बिक्री पर बैन लगा दिया है। इससे संक्रमण के फैलने की संभावनाएं कम होंगी और बीमारी को नियंत्रण में रखा जा सकेगा।
3. सूअर पालन केंद्र में संक्रमण के बाद क्या कार्रवाई की गई है?
बिलासपुर के सूअर पालन केंद्र में 36 सूअरों की मौत होने के बाद, पशुपालन विभाग ने बचा हुआ 4 सूअरों को मारा और फार्म को खाली करवा कर पूरी तरह से सैनिटाइजेशन कराई गई है ताकि संक्रमण को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।