पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश..यहां के लिए द्वितीय श्रेणी के पुलिसकर्मियों से लेकर हेड कॉन्स्टेबल पर लागू होगा आदेश
Tamil Nadu government issues weekly leave to policemen तमिलनाडु सरकार ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का आदेश जारी किया
चेन्नई, तीन नवंबर (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए एक आधिकारिक आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के निर्देश के बाद बुधवार को यह सरकारी आदेश जारी किया गया।
पढ़ें- रिंग में उतरने को तैयार WWE सुपरस्टार की बेटी.. पिता ने किया खुलासा
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक यह आदेश द्वितीय श्रेणी के पुलिसकर्मियों से लेकर हेड कांस्टेबल पर लागू होगा।
इन पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश मिलने से न केवल इन्हें मानसिक और शारीरिक थकान को दूर करने का मौका मिलेगा बल्कि वे अवकाश से लौटने के बाद अपने चुनौतीपूर्ण कार्यों को पूरे उत्साह के साथ करेंगे।
पढ़ें- ट्रांसजेंडर्स को सौगात, सेक्स चेंज का खर्च भी आयुष्मान भारत स्कीम के तहत मिलेगा
गौरतलब है कि स्टालिन ने विधानसभा में 13 सितंबर को पुलिस विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलने से पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने और परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा।
पढ़ें- घर पर सुलग रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 9 महिलाएं सहित 13 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक आदेश जारी कर पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की।

Facebook



