Government Job: Bumper recruitment for the post of SI in

Government Job: दिल्ली पुलिस और CAPF में SI पद के लिए बंपर भर्ती, मात्र 6 स्टेप में जाने पूरी जानकारी

कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC ने दिल्ली पुलिस समेत CAPF  में सीनियर इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन मांगे है। आवेदन करने के लिए आपकी योगयता के तौर पर स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : August 11, 2022/4:15 pm IST

Government Job Delhi Police & CAPF : कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC ने दिल्ली पुलिस समेत CAPF  में सीनियर इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन मांगे है। आवेदन करने के लिए आपकी योगयता के तौर पर स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इस बात से बिलकुल फर्क नही होगा कि आप टेकनिकल या फिर नॉन टेकिनिकल बैगराउंड से आते है। आप यदि फाइनल सेमेस्टर में भी है तो भी आप अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए आप आयोग की आधिकारिक वेव साईट पर जा सकते है। जिसका पता है Www. ssc.gov.in आप इसको कॉपी कर के गूगल या फिर किसी फी ब्राउजर पर सर्च सही वेव पेज पर पहुंच जाएगे।

Read More:रक्षाबंधन पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, खाते में आया बकाया DA का पैसा

परिक्षा से जुड़ी जानकारी 

1.एसएससी सीपीओ के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की डेट – 10 अगस्त 2022 से लेकर 30 अगस्त 2022 तक

2.ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तारीख – 30 अगस्त 2022 रात 11 बजे तक

3.ऑनलाइन फीस पेमेंट की लास्ट डेट – 31 अगस्त रात 11 बजे तक

4.चालान के जरिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 31 अगस्त 2022

5.ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार करने का समय – 1 सितंबर 2022 रात 11 बजे तक

6.सीपीओ सीबीटी एग्जाम डेट – नवंबर 2022 में (परीक्षा की निश्चित तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी)

Read More: फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के विरोध में हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन, फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग