Government Jobs Latest Update: युवाओं के लिए खुशखबरी, इतने हजार पदों पर होगी भर्ती, यहां के सीएम ने खुद किया ऐलान
युवाओं के लिए खुशखबरी, इतने हजार पदों पर होगी भर्ती! Government Jobs Latest Update: CM Saini approves recruitment for 50 thousand posts
PFRDA Chairman Vacancy 2025 Apply Online। Photo Credit: IBC 24 File
चंडीगढ़: Government Jobs Latest Update हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में 50,000 नयी भर्तियां की जाएंगी। करनाल जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही है। सैनी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों के हित में कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दौरान सरकारी नौकरियां पूरी तरह से योग्यता के आधार पर दी गई हैं और आने वाले दिनों में 50,000 और भर्तियां की जाएंगी। सैनी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार और पक्षपात का बोलबाला था।
झूठ बोलकर गुमराह करने वालों से रहें सावधान
Government Jobs Latest Update मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को 100-100 गज के प्लाट देने का केवल वादा किया था, न प्लाटों के कागज दिये और न कब्जा। जबकि हमारी सरकार ने ऐसे 20 हजार लोगों को प्लाटों का कब्जा भी दिया और कागज भी। जो बच गए हैं, उन्हें भी प्लाट दिये जायेंगे। कांग्रेस झूठ बोलकर भ्रम फैला रही है। उनके समय में न तो बिजली मिलती थी और न गैस सिलिंडर। अब 24 घंटे बिजली और सहजता से रसोई गैस भी उपलब्ध है। तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को गाली भी देते हैं और गले भी मिलते हैं।

Facebook



