राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने को सरकार तैयार, सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कही ये बात

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार है। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण कोर्ट ने भी चिंता जताई है। दिल्ली सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में प्रदूषण को लेकर सुनवाई में इसका हलफनामा दाखिल किया।

राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने को सरकार तैयार, सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कही ये बात

impose complete lockdown

Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: November 15, 2021 5:05 am IST

Complete lockdown News 2021

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार है। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण कोर्ट ने भी चिंता जताई है। दिल्ली सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में प्रदूषण को लेकर सुनवाई में इसका हलफनामा दाखिल किया। केजरीवाल सरकार का कहना है कि वह राजधानी में प्रदूषण के खतरनाक होते स्तर को देखते हुए दिल्ली में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि अगर पड़ोसी राज्यों में एनसीआर क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू किया जाता है तो यह सार्थक होगा।

read more: विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 16 दिसंबर को बांग्लादेश आएंगे राष्ट्रपति कोविंद: खबरें
हलफनामे में य​ह भी कहा गया है कि प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए वह लॉक डाउन के लिए तैयार है। लेकिन यह कारगर तभी होगा जब पड़ोसी राज्यों में भी यह किया जाएगा। सुनवाई के दौरान केंद्र ने कहा है कि पराली से सिर्फ 10 फीसदी प्रदूषण है। इस पर कोर्ट ने कहा कि फिर ये हाय तौबा क्यों मची है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब पराली से प्रदूषण में योगदान नहीं तो फिर बिना साइंटिफिक बेसिस पर हायतौबा क्यों हुआ?

 ⁠

impose complete lockdown

read more: जयंती: PM मोदी ने बिरसा मुंडा संग्रहालय का किया उद्घाटन, बोले- भगवान बिरसा एक व्यक्ति नहीं, एक परंपरा हैं..
इससे पहले दिल्ली सरकार ने शनिवार को शहर में गंभीर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आपात बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने हफ्ते भर के लिए स्कूल बंद करने का फैसला किया था, साथ ही दिल्ली में निर्माण कार्य 14 से 17 तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सरकारी दफ्तर भी एक सप्ताह बंद रहेंगे।

read more: जनजातीय गौरव दिवस समारोह: PM मोदी आज प्रदेश को देंगे कई सौगात, देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी को ‘आपातकालीन स्थिति’ करार दिया था। कोर्ट ने महत्वपूर्ण उपाय किए जाने की जरूरत बताई थी। शीर्ष अदालत ने दिल्ली में स्कूल खोल जाने का भी संज्ञान लिया था। इस बारे में अधिकारियों से कहा कि वे तुरंत दिल्ली में वाहनों की संख्या कम करने और लॉकडाउन जैसे उपाय लागू करें।

कोरोना ही नहीं अब प्रदूषण पर कंट्रोल करने लगेगा लॉकडाउन? यहां जहरीली हो रही हवा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com