सरकारी हाई स्कूल की लेडी टीचर ने स्कूल में ही बच्चों के साथ गुजारी रात, पूरी रात….
Government School teacher spent whole night with student in school :सरकारी हाई स्कूल की लेडी टीचर ने स्कूल में ही बच्चों के साथ गुजारी रात...
उदयपुर। School teacher spent whole night with student : राजस्थान के उदयपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है। उदयपुर के एक स्कूल में शिक्षक और विद्यार्थियों को पूरी रात स्कूल में ही गुजारनी पड़ी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि उयदयपुर के पास स्थित छोटा मदार और बड़ा मदार तालाब में पानी के तेज बहाव के कारण गुड़ा को जोड़ने वाली सड़क पर पानी बढ़ने के कारण से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षक स्कूल में ही फंस गए।
पानी का बहाव तेज होने के कारण शिक्षकों के अपने मुकाम पर पहुंचने और बच्चों के पास के गांव तक जान के रास्ते बंद है। बताया गया कि प्रधानाचार्य सीता मोगिया के साथ छह शिक्षक व 20 विद्यार्थियों को स्कूल में ही रात गुजारनी पड़ी। साथ ही प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में रात बिताते शिक्षक और विद्यार्थियों के भोजन-पानी और ठहरने का बंदोबस्त स्थानीय ग्रामीणों ने किया।
Read More : संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला BJP नेता का शव, मचा हड़कंप, तीन दिन से थे लापता

Facebook



