केरल में बच्चों, माता-पिता का तनाव कम करने के लिए सरकार चलाएगी जागरूकता कार्यक्रम |

केरल में बच्चों, माता-पिता का तनाव कम करने के लिए सरकार चलाएगी जागरूकता कार्यक्रम

केरल में बच्चों, माता-पिता का तनाव कम करने के लिए सरकार चलाएगी जागरूकता कार्यक्रम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 7, 2021/2:27 pm IST

तिरुवनंतपुरम, सात अक्टूबर (भाषा) कोविड-19 के कारण एक साल से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद अगले महीने से स्कूल फिर से खोले जा रहे हैं और केरल का शिक्षा विभाग इस संबंध में बच्चों और माता-पिता का तनाव कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की तैयारी कर रहा है।

सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने राज्य विधानसभा में कहा कि इस संबंध में एक केन्द्रीकृत मॉड्यूल तैयार होने के बाद कक्षा स्तर पर माता-पिता और बच्चों के लिए जागरूकता कक्षाएं चलाई जाएंगी। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा, “इस पहल के तहत, शिक्षकों को मॉड्यूल के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और ऐसे शिक्षक माता-पिता का तनाव कम करने के लिए उन्हें जागरूक करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि स्कूलों के फिर से खुलने के साथ ही शुरुआत में छात्रों के लिए भी कक्षाओं में इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)