बंद हो जाएगी बिजली, पानी और बस किराये पर मिल रही छूट? उपराज्यपाल ने बताई सच्चाई, जानें क्या कहा उन्होंने

बंद हो जाएगी बिजली, पानी और बस किराये पर मिल रही छूट? Electricity, water and discount on bus fare will be stopped

बंद हो जाएगी बिजली, पानी और बस किराये पर मिल रही छूट? उपराज्यपाल ने बताई सच्चाई, जानें क्या कहा उन्होंने

Government will end rebate on water

Modified Date: April 14, 2024 / 12:27 am IST
Published Date: April 13, 2024 8:30 pm IST

नई दिल्लीः Government will end rebate on waterदिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वी के सक्सेना ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में बिजली, पानी और बस किराये पर सब्सिडी जारी रहेगी और जनता को ‘निहित राजनीतिक स्वार्थों’’ के लिये फैलाई जा रही ‘अफवाहों’ पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। राज निवास द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि केंद्र सरकार और उपराज्यपाल सब्सिडी योजनाओं को बंद कर देंगे।

Read More : 24 अप्रैल से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, शुक्र देव की कृपा से क्षेत्र में मिलेगी तरक्की और मोटा धन का लाभ

Government will end rebate on water बयान में कहा गया है कि सक्सेना ने एक विशेष राजनीतिक दल के सदस्यों और उसके मंत्रियों के ‘स्पष्ट रूप से झूठे और जानबूझकर गुमराह करने वाले’ बयानों को गंभीरता से लिया है कि जिनमें कहा गया है कि चूंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं, इसलिये ‘मुफ्त’ बिजली, पानी और महिलाओं की बस यात्रा से संबंधित योजनाएं और सब्सिडी बंद कर दी जाएंगी। आम आदमी पार्टी एवं दिल्ली सरकार की ओर से इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।

 ⁠

Read More :  Shama Sikander Desi Look: शमा सिकंदर का एथनिक लुक जीत लेगा आपका भी दिल

बयान में कहा गया है कि सक्सेना ने दिल्ली के लोगों को आश्वस्त किया है कि गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं की जाएगी । इसके अलावा, उनसे ‘निहित राजनीतिक स्वार्थों’ के लिये दिये जा रहे बयानों और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है। सक्सेना ने रेखांकित किया कि इन योजनाओं का भुगतान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली की समेकित निधि से किया जाता है, न कि किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल के खाते से। बयान में कहा गया है कि इन योजनाओं को दिल्ली के लोगों द्वारा वित्त पोषित किया जाता है जो करों के माध्यम से इस समेकित कोष में योगदान देते हैं।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।