36,000 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटर देगी सरकार, प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

Government will give scooters to 36,000 meritorious students : सरकार इस साल उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 36,000 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटर देगी। शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक

36,000 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटर देगी सरकार, प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: October 20, 2022 12:08 pm IST

गुवाहाटी। scooters to meritorious students : असम सरकार इस साल उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 36,000 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटर देगी। शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को 258.9 करोड़ रुपये की लागत से कार्यक्रम को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया।

Read More : स्कूल से लौट रहे 3 छात्र हुए हादसे का शिकार, मिट्टी में दबकर तीनों की मौत

उन्होंने कहा कि कुल 35,800 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया जिनमें 29,748 लड़कियां शामिल हैं और 6,052 लड़कों ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को स्कूटर दिया जाएगा।

 ⁠

Read More : ‘मुस्लिम लक्ष्मी नहीं पूजते, तो क्या वे धनवान नहीं हैं?’ भाजपा विधायक ने देवी-देवताओं पर की विवादित टिप्पणी

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग छात्रों को पंजीकरण और बीमा के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने प्रांतीय कॉलेजों में निश्चित वेतन पर काम कर रहे सहायक प्रोफेसरों के मासिक पारिश्रमिक को बढ़ाकर 55,000 रुपये करने का भी फैसला किया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में