सरकार ने 35 Youtube चैनल और इन दो वेबसाइट को किया ब्लॉक, पाकिस्तान से हो रहे थे ऑपरेट
सरकार ने 35 Youtube चैनल और इन दो वेबसाइट को किया ब्लॉक! Govt Blocked 35 YouTube channels, two websites operating from Pakistan
10 Youtube Channels and 45 Videos Block in India
नयी दिल्ली: Govt Blocked 35 YouTube सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार और ‘‘समन्वित तरीके से’’ फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।
Read More: Toyota ने लॉन्च किया धांसू पिकअप एसयूवी Hilux, ऑन और ऑफ रोड दोनों में दमदार परफॉरमेंस
Govt Blocked 35 YouTube सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन सभी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को पाकिस्तान से संचालित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसियां ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट पर कड़ी निगरानी रख रही हैं और इस बारे में तत्काल कार्रवाई के लिए मंत्रालय को सूचित कर रही हैं।
मंत्रालय ने बाद में एक बयान में कहा, ‘‘सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियमावली 2021 के नियम 16 के तहत जारी पांच अलग-अलग आदेशों के तहत मंत्रालय ने पाकिस्तान से संचालित इन सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।’’ बृहस्पतिवार को आदेश जारी किए गए।

Facebook



