Govt Changes Rules of Driving Licence Now This Test is Mandatory

नहीं बनवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस अगर पास नहीं कर पाए ये टेस्ट, सरकार ने नियमों में किया बड़ा बदलाव

नहीं बनवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस अगर पास नहीं कर पाए ये टेस्ट! Govt Changes Rules of Driving Licence Now This Test is Mandatory

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 4, 2022/2:20 pm IST

नई दिल्ली: Changes Rules of Driving Licence  सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस के कुछ पेचीदा नियमों को खत्म कर दिया है। अब आप आसानी से बिना दलालों के चक्कर काटे खुद ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। लेकिन सरकार ने एक बार फिर ड्र्राइविंग लाइसेंस के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियमों के तहत अब आप किसी भी जगह से ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा सकेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: ‘हां यहां ED की सरकार है….मजाक उड़ाने वालों से लूंगा बदला’ सत्ता में आते ही गरजे देवेंद्र फडणवीस 

Changes Rules of Driving Licence  सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन के तहत अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आपके आधार कार्ड वाले जिले में बनेगा। लेकिन सरकार के इस फैसले से आपको घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आवेदक को ऑनलाइन ही टेस्ट देना होगा। बस आपको आधार कार्ड को लिंक कराना होगा। वैसे ये नया नियम ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए है। इतना ही नहीं, नए नियम के तहत अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जिस जिले से बना होगा परमानेंट भी वहीं से कराना होगा। इसके लिए आवेदक को अपने आधार से संबंधित जिले में जाना होगा।

Read More: नदी में नवजात को किया बहाने का प्रयास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बचाई जान… 

बताया जा रहा है कि सरकार ने यह बदलाव इसलिए किया ही क्योंकि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की के लिए फेसलेस टेस्ट होता है। जबकि मैन्युअल टेस्ट में आवेदक किसी भी जिले से लर्निंग डीएल बनवा सकता है। फेसलेस टेस्ट में आधार कार्ड से ही पते का सत्यापन हो रहा है। इसलिए आवेदक का जिस जनपद में आधार कार्ड बना, वहीं से अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ेगा।

Read More: विदेश में कपिल शर्मा पर हुआ केस दर्ज , जल्द होगी कोर्ट में पेशी 

 
Flowers