नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने बुधवार को सरकार पर ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ को पारित कराने के लिए जल्दबाजी करने का आरोप लगाया, जो मनरेगा की जगह लेगा।
बुधवार को लोकसभा में विधेयक पर चर्चा जारी रहने के बीच ओ’ब्रायन ने कहा कि राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने अभी तक ‘‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक 2025 पर चर्चा के लिए समय आवंटित नहीं किया है।
ओ’ब्रायन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘…महात्मा गांधी जी का अपमान करने वाले इस विधेयक के लिए अभी तक राज्यसभा में कोई समय आवंटित नहीं किया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘प्रस्तावित विधेयक गरीब विरोधी और संघीय ढांचा विरोधी है। सरकार संसद का मजाक उड़ाना चाहती है और विधेयक बिना किसी समिति को भेजे, जल्दबाजी में पारित कराना चाहती है।’
उन्होंने कहा, ‘‘वे महात्मा गांधी का नाम हटाना चाहते हैं और इसके लिए बहुत जल्दबाजी में हैं।’
विपक्षी दलों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने भी इस विधेयक का विरोध किया है। कई विपक्षी सांसदों ने कहा कि इस विधेयक को विचार के लिए संसदीय समिति के पास भेजा जाना चाहिए।
भाषा अविनाश पवनेश
पवनेश