तीन महीनें तक बंद रहेंगे 12 वीं तक के सभी स्कूल, निजी संस्थानों के लिए लागू होगा आदेश, इस वजह से यहां की सरकार ने बड़ा फैसला
तीन महीनें तक बंद रहेंगे 12 वीं तक के सभी स्कूलः Govt ordered to close all schools of Across state till February 28 due to Cold Wave
जम्मूः Govt ordered to close all schools उत्तर भारत के राज्यों में अब ठंड बढ़ने लगा है। रात के बाद अब दिन में भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। इसे ध्यान में रखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने 5 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। जम्मू और कश्मीर सरकार ने शीतकालीन अवकाश को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी।
Govt ordered to close all schools सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक क्लास 5वीं तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश एक दिसंबर से शुरू हो रही है और इसके बाद 6वीं से 8वीं क्लास के छात्रों के लिए 12 दिसंबर से अवकाश होगा। उन्होंने कहा कि 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 19 दिसंबर से शुरू होगा। सभी कक्षाओं की छुट्टी 28 फरवरी तक रहेगी।
Read More : एक सेब खाने पर कितनी कैलोरी मिलती हैं..
गौरतलब है कि कश्मीर पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से भीषण शीत लहर की चपेट में है और इसके सभी मौसम विज्ञान केंद्रों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। आज, जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई।
Read More : बीजेपी नेता हत्याकांड मामला, बथर्ड मनाते हुए वीडियो आया सामने, आरोपियों ने जमकर पी थी शराब
Jammu and Kashmir govt announces winter vacations for all the government and recognised private schools of Kashmir and winter zones of Jammu in a phased manner, beginning December 1. pic.twitter.com/1wMQQ4hK6G
— ANI (@ANI) November 25, 2022


Facebook


