राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने किया ये ऐलान, जानकर हो जाएंगे खुश
Govt told news of ration card surrender and grain recovery as fake
Prime Minister will take a decision on furthering the scheme of free ration to the poor
नई दिल्लीः Govt told news of ration card surrender पिछले कुछ दिनों से राशन कार्ड सरेंडर और अनाज वसूली की लगातार खबरें वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा था कि अपात्र राशन कार्ड धारकों से कार्ड सरेंडर करवाया जा रहा है और वसूली भी की जा सकती है, साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। लेकिन अब ये बात अफवाह निकली। सरकार ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
Read more : मुंबई रूट पर रेल हादसा, पटरी से उतरी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे, यात्रियों में मची खलबली
Govt told news of ration card surrender दरअसल, कुछ दिन पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यूपी की योगी सरकार की तरफ से अपात्र राशन कार्ड धारकों से कार्ड सरेंडर करवाया जा रहा है और वसूली भी की जा सकती है। सरकार ने इन अफवाहों पर लगाम देते हुए कहा है कि सरकार की और से राशन कार्ड को सरेंडर (Ration Card Surrender) करने या रद्द करने पर कोई आदेश नहीं दिया गया है।
Read more : अब आसानी से इस देश में नहीं मिलेगी एंट्री,नियमों में हुआ बड़ा बदवाल
नहीं होगी कोई रिकवरी
इतना ही नहीं लोगों में वसूली को लेकर डर भी पैदा हो गया था, जिस पर सरकार ने कहा है कि (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 (National Food Security Act-2013) के अनुसार अपात्र कार्डधारकों से वसूली का किसी तरह का प्रावधान नहीं है। शासन स्तर या खाद्य आयुक्त कार्यालय से वसूली से जुड़ा कोई आदेश जारी नहीं किया गया। ऐसे में अगर आप भी फ्री राशन के लाभार्थी हैं तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है।
Read more : ’कांग्रेस का ही बनेगा जिला पंचायत अध्यक्ष…साबित करेंगे बहुमत’ नेताजी के दावे में कितना दम?

Facebook



