Jammu Kashmir IPS Transfer List 2024: IPS अफसरों के थोक में तबादले, बदले गए इन जिलों के SP, जानिए किस अफसर को कहां मिली नई पोस्टिंग
Jammu Kashmir IPS Transfer List 2024: IPS अफसरों के थोक में तबादले, बदले गए इन जिलों के SP, जानिए किसी अफसर को कहा मिली नई पोस्टिंग
MP IAS Transfer
जम्मू: Jammu Kashmir IPS Transfer List 2024 जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 30 आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा )अधिकारियों समेत 75 अधिकारियों का तबादला किया है।
Jammu Kashmir IPS Transfer List 2024 स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में महानिदेशक रैंक का एक अधिकारी, तीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), नौ उप महानिरीक्षक (डीआईजी), 62 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं।
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) आर के गोयल द्वारा शनिवार रात जारी एक आदेश के अनुसार, गांदरबल, कुपवाड़ा, पुलवामा, डोडा, रियासी, रामबन, पुंछ, किश्तवाड़ और सांबा में नए जिला पुलिस प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार को जेल महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है, जबकि एडीजीपी एस जे एम गिलानी एडीजीपी रेलवे होंगे।
एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) विजय कुमार अगले आदेश तक अपनी मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ सशस्त्र पुलिस के प्रमुख और होम गार्ड एवं डीआरआरएफ के कमांडेट जनरल का भी कार्यभार संभालेंगे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



