रुपये में गिरावट को रोकने में सरकार असमर्थ : खरगे

रुपये में गिरावट को रोकने में सरकार असमर्थ : खरगे

रुपये में गिरावट को रोकने में सरकार असमर्थ : खरगे
Modified Date: January 14, 2025 / 05:30 pm IST
Published Date: January 14, 2025 5:30 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार रुपये में इस गिरावट को रोकने में असमर्थ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मंगलवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबर गया और आठ पैसे की बढ़त के साथ 86.62 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी, आपकी सरकार लगातार कमजोर होते रुपये की भारी गिरावट को रोकने में असमर्थ है, जो अब 86.50 के स्तर को पार कर गया है। भारत के लोग इस अक्षमता का व्यापक परिणाम भुगत रहे हैं। हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 10 महीने के निचले स्तर पर गिर गया है।’’

 ⁠

उन्होंने दावा किया कि भारतीय इक्विटी से विदेशी पूंजी की भारी निकासी ने अत्यधिक नकारात्मक भावनाओं को बढ़ावा दिया है तथा विदेशी धन के निरंतर बाहर जाने और रुपये में भारी गिरावट के कारण बाजार में चार दिनों में निवेशकों को 24.69 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

खरगे ने कहा, ‘‘बढ़ी हुई आयात लागत, विशेष रूप से कच्चे तेल की, बढ़ती उत्पादन लागत के परिणामस्वरूप कीमतें आसमान छू रही हैं, जिसका असर गरीबों और मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है। बढ़ती आयात लागत और स्थिर निर्यात के कारण भारत का व्यापार घाटा बढ़ने से भुगतान संतुलन प्रभावित हुआ है और हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘आप कितना भी छिपाने की कोशिश करें, वास्तविकता यह है कि उच्च मुद्रास्फीति हमारे लोगों की जेब से एक-एक पैसा ले रही है और उनके जीवन को दयनीय बना रही है। लोग पहले ही आपकी ‘‘जोखिम लेने की क्षमता’’ से काफी परेशान हैं और चाहते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था को आपकी विनाशकारी नीतियों से बचाया जाए।’’

भाषा हक

हक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में