Special Trains रेलयात्रियों को बड़ी सौगात! स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी जानकारी, इन ट्रेनों की बुकिंग हुई शुरू
Great gift to railway passengers! Information given by releasing the list of special trains, booking of these trains started रेलयात्रियों को बड़ी सौगात! स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर बताई जानकारी, इन ट्रेनों की बुकिंग हुई शुरू
These 16 trains will be canceled on 5th March
Special Trains: दिवाली का पूरे देश में माहोल हैं। हर जगह कोई ना कोई ऑफर की धूम मची हुई हैं। इसी धूम में चार चांद लगाने के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दीवाली की सौगात दी है। आपको बता दें कि रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का आदेश जारी किया है। जिसका लक्ष्य दीवाली में उमड़ी यात्रियों की भीड़ को सही सलामत बिना तकलीफ के यात्रा कराना हैं। आपको बता दें कि आदेश उत्तर रेलवे ने जारी किया हैं।
यहां देखें ट्रेनों की सूची
Special Festive Trains आपको बता दें कि रेलवे ने 30 से अधिक ट्रेनों की सूची जारी की थी। जिसमें अलग अलग रुट की ट्रेने शामिल हैं। इन ट्रेनों में बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेवसाइट या फिर ऐप में जा कर पता कर सकते हैं।


Special Festive Trains इन ट्रेनों की सूची में यदि आपकी ट्रेन का नाम शामिल हैं तो आसानी से IRCTC में जा कर टिकट बुक कर सकते हैं। उत्तर रेलवे नें यह जानकारी ट्वीटर हैंडल पर जारी की जिसमें आप आसानी से सारी ट्रेनों की लिस्ट पता कर सकते हैं। इसिलिए हम आपको अधिकारिक ट्वीट का लिंक दे रहे हैं ताकि आप जाकर आसानी से ट्रेनों की सूची पता कर सकें।
आगामी त्यौहारों पर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा अतिरिक्त त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों चलाई जाएगी , जिनका विवरण निम्नानुसार है:
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें👇:-https://t.co/D5wbuYynKX#NorthernRailway #TrainUpdate #FestivalSpecialTrain #Train
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 16, 2022
शुरु हो चुकी हैं बुकिंग
Special Festive Trains उपर दिए गए लिंक से जिन ट्रेनों के बारे में आपको जानकारी मिली है। उनमें से 09415,09416 और 09207,09208 की 17 अक्टूबर बुकिंग और 09093,09129 की बुकिंग 18 अक्टूबर से शुरु हो चुकी है। इसके लिए आप काउंटर या फिर आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Facebook



