ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इंजीनियर की मौत के बाद सड़क सुरक्षा में सुधारों के आदेश दिए

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इंजीनियर की मौत के बाद सड़क सुरक्षा में सुधारों के आदेश दिए

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इंजीनियर की मौत के बाद सड़क सुरक्षा में सुधारों के आदेश दिए
Modified Date: January 20, 2026 / 10:56 am IST
Published Date: January 20, 2026 10:56 am IST

नोएडा, 20 जनवरी (भाषा) नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार के पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिरने से हुई मौत के बाद ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने सड़क सुरक्षा उपायों में तत्काल सुधार के आदेश दिए हैं।

सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जीएनआईडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एन जी रवि कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सड़कों पर या उसके आसपास के सभी गड्ढों की पहचान करें और उन्हें तुरंत भरें तथा दुर्घटना की आशंका वाले ‘‘स्थानों’’ को बिना किसी देरी के चिह्नित करें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दिशासूचक चिह्न, रिफ्लेक्टर और अवरोधकों सहित आवश्यक सुरक्षा उपाय तीन दिनों के भीतर सभी सड़कों पर लागू किए जाएं।

 ⁠

ये निर्देश 16 जनवरी को नोएडा के सेक्टर 150 में हुई घटना के मद्देनजर आए हैं, जिसमें 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी। उसकी कार निर्माणाधीन स्थल के पास पानी से भरे गड्ढे में गिर गयी थी और उस निर्माणाधीन स्थल पर कोई अवरोधक भी नहीं था। इस घटना में लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान का आदेश दिया है।

बयान में कहा गया है कि सीईओ के निर्देशों के बाद जीएनआईडीए ने अतिरिक्त सीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और सुमित यादव, महाप्रबंधक ए के सिंह और सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की।

इसमें कहा गया है, ‘‘सभी सहायक प्रबंधकों, प्रबंधकों और वरिष्ठ प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने, गड्ढों, तीखे मोड़ों और खतरनाक स्थानों की पहचान करने और तत्काल सुधारात्मक उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।’’

इसमें यह भी कहा गया है कि अधिकारियों को यह कार्य पूरा करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।

प्राधिकरण के परियोजना विभाग की टीम ने दुर्घटना की आशंका वाले स्थानों की पहचान करने के लिए जमीनी सर्वेक्षण शुरू कर दिए हैं।

बयान में कहा गया है कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित यादव ने सेक्टर 2 और 3 में 130 मीटर सड़क और क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा लापरवाही बरतने वाले कार्य समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

प्राधिकरण ने अपने विद्युत इंजीनियरिंग विभाग को सभी सड़कों पर उचित स्ट्रीट लाइट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बिल्डरों को निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिरिक्त सीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि सभी कार्य समूहों को अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्घटना की आशंका वाले स्थानों पर सुरक्षा उपायों को लागू किए जाने को प्रमाणित करने वाले हलफनामे प्रस्तुत करने होंगे।

उन्होंने कहा कि परियोजना विभाग सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है और उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

भाषा गोला शोभना

शोभना


लेखक के बारे में