Delhi Metro: राजधानी को केंद्र की बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने 8400 करोड़ के दो मेट्रो कॉरिडोर को दिखाई हरि झंडी, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

Delhi Metro: राजधानी को केंद्र की बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने 8400 करोड़ के दो मेट्रो कॉरिडोर को दिखाई हरि झंडी, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

  •  
  • Publish Date - March 13, 2024 / 10:30 PM IST,
    Updated On - March 13, 2024 / 10:34 PM IST

नई दिल्ली: Delhi Metro केंद्र सरकार ने आज देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने 8400 करोड़ के दो मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी है। लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी, इसमें 9 स्टेशन होंगे। दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक है, ये करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी।

Read More: UCC implemented in Uttarakhand: यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर 

Delhi Metro केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक लाइन 12.4 किलोमीटर लंबी होगी। इसमें करीब 11.4 किलोमीटर लंबा हिस्सा एलेवेटेड होगा और करीब 1 किलोमीटर का हिस्सा अंडरग्राउंड होगा। इस पूरे कॉरिडोर में 10 स्टेशन होंगे। इनमें 9 स्टेशन एलेवेटेड होंगे और एक अंडरग्राउंड स्टेशन होगा।

Read More: BJP Candidate 2nd List : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट 

वहीं दूसरी ओर यात्रियों को रेड, यलो, एयरपोर्ट लाइन, मेजेंटा, वॉयलट और ब्लू लाइन से इंटरचेंज करने की सुविधा मिलेगी। इस कॉरिडोर के जरिए हरियाणा के बहादुरगढ़ रीजन के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें