सुहागरात भी नहीं मना पाया दूल्हा, सात फेरे लेते ही पहुंचा जेल, जानें पूरा माजरा

सुहागरात भी नहीं मना पाया दुल्हा, सात फेरे लेते ही पहुंचा जेलः Groom Reached Jail before Suhagrat, Unfulfilled wedding dreams

  •  
  • Publish Date - August 24, 2022 / 06:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

Bride Runaway with Boyfriend Before Jaimala

पीलीभीत : Groom Reached Jail before Suhagrat उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हे का सुहागरात का सपना चुर हो गया है। सात फेरे लेने के महज 4 घंटे बाद ही जेल पहुंच गया। भले ही ये खबर आपकों हवा-हवाई लगे, लेकिन ये बात सच है। पूरे इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Read more : Sarkari Naukri: सचिवालय में इस पद पर निकली है बंपर भर्ती, 1.34 लाख मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई

Groom Reached Jail before Suhagrat दरअसल, दूल्हा दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा है। सोनम नाम की युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर पहले उसका शोषण किया और फिर शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक के जेल जाने पर उसके परिवार वालों की पूरी हेकड़ी निकल गई और युवती के परिजनों के साथ समझौते का प्रस्ताव रखा। इस पर युवती के परिजनों ने शादी की बता कही और दोनों परिवारों ने 23 अगस्त की तारीख फिक्स की।

Read more :  स्कूल के बाथरूम में CCTV कैमरा लगाने के मामले में मंत्री का बड़ा बयान, बोली- पहले भी.. अब सरकार लेगी सख्त एक्शन

इसके बाद कोर्ट में जाकर अपना हलफनामा दाखिल किया। कोर्ट ने युवक को 4 घंटे की पैरोल दी और कहा कि दोनों आपस में शादी करें और इसका सबूत कोर्ट में दें। इसके बाद आरोपी अमित कुमार जेल से मंदिर पहुंचा जहां उसे सजाया गया और फिर दुल्हन सोनम भी सज-संवरकर मंदिर पहुंची। दोनों की शादी हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसवाले भी मौजूद रहे। हवन कुंड के चारों तरफ पुलिस का घेरा था और जेल का वज्र वाहन भी मंडप के पास मौजूद था। शादी की सभी रस्मे पूरी होने के बाद दूल्हा जेल चला गया और दुल्हन रोती हुई दूल्हे के घर चली गई। शादी चर्चा के विषय बन गई।