स्टेज पर ही दूल्हे ने फोटोग्राफर को जड़ा तमाचा, दुल्हन के साथ मेहमानों के सामने कर रहा था ऐसी हरकतें
स्टेज पर ही दूल्हे ने फोटोग्राफर को जड़ा तमाचा! Groom Slaps Photographer due to Misbehave with Bride on Stage
नई दिल्ली: Groom Slaps Photographer इन दिनों शादी समारोह से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल वीडियो में कभी दूल्हा-दुल्हन के बीच नोक झोंक दिखाई देता है तो कभी दोनों पक्षों के बीच विवाद देखने को मिलता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं, लेकिन अचानक दुल्हा फोटोग्राफर को तमाचा जड़ देता है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More: खतरे में सीएम ठाकरे की कुर्सी? अपहरण के डर से शिवसेना ने विधायकों को होटल में किया शिफ्ट
Groom Slaps Photographer वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। इसें देख सकते हैं कि दुल्हन मंच पर खड़ी है और कैमरामैन फोटो खींच रहा है। पास में दूल्हा भी खड़ा है मगर कैमरामैन सिर्फ दुल्हन के फोटो खींच रहा है। इस बीच वो अलग-अलग पोज में फोटो खींचने के लिए दुल्हन को बार-बार टच करता है। इससे दूल्हे का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। वो तुरंत दूल्हे के करीब पहुंचा और जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है देखने लायक है।
मजेदार है कि ये देख दुल्हन अपनी हंसी नहीं रोक पाई और हंसते-हंसते जमीन पर जा बैठी। फ्रेम में ये दृश्य देखना खूब मजेदार भी लगता है। हालांकि मालूम होता है कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा है, जिसे इंस्टाग्राम पर punjabi_industry नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है।

Facebook



