वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक, इन सामानों पर हुई जीएसटी की कटौती

GST Council meeting chaired by Finance Minister : शनिवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई।

वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक, इन सामानों पर हुई जीएसटी की कटौती
Modified Date: February 18, 2023 / 06:48 pm IST
Published Date: February 18, 2023 6:48 pm IST

GST Council meeting chaired by Finance Minister : नई दिल्ली। हालही में देश का बजट मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया है। जिसमें कुछ सामानों को सस्ता तो कुछ सामानों को महंगा कर दिया गया था। इसके बाद शनिवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई जिसमें जनता के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है।

read more : KVS Bharti 2023 : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने निकाली बंपर भर्ती, ए​डमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

GST Council meeting chaired by Finance Minister : वित्त मंत्री ने बैठक में निर्णय लिया है कि कुछ सामानों पर कटौती की जाए जिसके बाद वित्त मंत्री ने राब (लिक्विड गुड़) और पेंसिल व शार्पनर पर जीएसटी की कटौती की है। इतना ही नहीं इसके साथ ही सभी राज्यों को बकाया मुआवजा जारी किया गया है। केंद्र ने राज्यों को 16,982 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

 ⁠

read more : छत्तीसगढ़ की इन 4 शक्तिपीठों से शुरू हुई साधु-संतों की पदयात्रा, 19 मार्च को राजधानी में विशाल संत समागम 

 

काउंसिल बैठक की ये है महत्वपूर्ण बातें

GST Council meeting chaired by Finance Minister : काउंसिल बैठ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिली है। नेशनल टेक्सिंग एजेंसीज पर जीएसटी नहीं लगेगा। अब एग्जामिनेशन फीस पर जीएसटी नहीं लगेगा। अभी तक एग्जामिनेशन फीस पर 18 फीसदी जीएसटी लगता था। पान-मसाला, गुटखा जीओएम की सिफारिशों को मंजूर कर लिया गया है।

read more : UGC NET Admit Card 2023: इंतजार हुआ खत्म, एडमिट कार्ड हुआ जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड 

 

जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल पर रिपोर्ट भी मंजूर कर ली गई है। राज्यों के आग्रह पर परिभाषा बदले जाएंगे। टैक्स चोरी रोकने के लिए टैक्सेशन सिस्टम में बदलाव हुआ है। पहले प्रोडक्शन पर एड वैलोरेम टैक्स लगता था। एसयूवी की तर्ज पर एमयूबी पर टैक्स लगाने का फैसला टल गया है। काउंसिल ने एनुअल रिटर्न दाखिल करने में देरी पर विलंब शुल्क के रेशनलाइजेशन की भी सिफारिश की है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years