‘आप’ के पूर्व विधायक भाजपा में शामिल, लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को एक और झटका

गुजरात: ‘आप’ के पूर्व विधायक भूपेन्द्र भयानी भाजपा में शामिल

  •  
  • Publish Date - February 3, 2024 / 09:18 PM IST,
    Updated On - February 3, 2024 / 10:05 PM IST

Former AAP MLA Bhupendra Bhayani joins BJP: अहमदाबाद।  गुजरात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के महीनों बाद आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक भूपेन्द्र भयानी शनिवार को जूनागढ़ जिले में आयोजित एक समारोह में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।

जूनागढ़ की विसावदर सीट से ‘आप’ के विधायक रहे भयानी ने पिछले साल दिसंबर में विधानसभा सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और घोषणा की थी कि वह भाजपा में शामिल होंगे।

भाजपा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, भयानी और उनके समर्थक भेसन गांव में हुए समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में भगवा पार्टी में शामिल हुए।

read more: मांडविया ने एम्स-भुवनेश्वर में ट्रॉमा सेंटर, हेला मशीन का उद्घाटन किया

भयानी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘यह मेरी घर वापसी है क्योंकि विधायक चुने जाने से पहले मैं भाजपा में था। हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा में शामिल हो रहा हूं, पद या चुनाव टिकट पाने के लिए नहीं।”

भयानी 2022 में विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए ‘आप’ के पांच विधायकों में से एक थे। भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 156 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था।

read more: Jabalpur Crime Latest News: पुलिस ने किया किसान की हत्या का खुलासा, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मास्टर माइंड अभी भी फरार

read more:  रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर, जानें कब होगी ​कौन सी श्रेणी की भर्ती?