IAS Transfer: राज्य के 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के कलेक्टर भी बदले
16 IAS Transfer in gujrat: गुजरात सरकार ने 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये
- शालिनी दुहान को डांग का जिलाधिकारी नियुक्त किया
- टी वाई भट्ट को पाटन का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया
- मनीष कुमार को भावनगर का जिलाधिकारी बनाया गया
अहमदाबाद: IAS Transfer, गुजरात सरकार ने बुधवार को वडोदरा शहर के नगर आयुक्त दिलीप कुमार राणा सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 अधिकारियों के तबादले कर दिये।
वर्ष 2007 बैच के अधिकारी राणा को गांधीनगर में उच्च शिक्षा आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है। मेहसाणा में उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत अरुण महेश बाबू को वडोदरा का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। गांधीनगर में मत्स्यपालन निदेशक एन के मीना को भावनगर का नया नगर आयुक्त बनाया गया है।
IAS Transfer, गुजरात इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक टी वाई भट्ट को पाटन का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि गुजरात आजीविका संवर्धन कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष कुमार को भावनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है।
महीसागर की जिलाधिकारी नेहा कुमारी को गुजरात राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स मिशन की मिशन निदेशक के रूप में गांधीनगर स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह अर्पित सागर को नियुक्त किया गया है, जो वडोदरा में उप निगम आयुक्त के रूप में कार्यरत थे। शहरी विकास विभाग की संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत 2016 बैच की आईएएस अधिकारी शालिनी दुहान को डांग का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

Facebook



