Publish Date - April 9, 2025 / 09:55 PM IST,
Updated On - April 9, 2025 / 10:01 PM IST
Heavy Rain in Raipur | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर और सरगुजा में बारिश के साथ तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी।
उमस के कारण थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन बारिश ने गर्मी में राहत दी है।
रायपुर: Heavy Rain in Raipur छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी रायपुर में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ी हुई गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन अब मौसम में बदलाव ने उन्हें राहत दी है।
तेज हवाओं और बारिश ने शहर की सड़कों को भी तर कर दिया है, और मौसम के इस बदलाव से लोगों का मूड भी अच्छा हो गया है। वहीं, सरगुजा संभाग में भी कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक द्रोणिका का असर छत्तीसगढ़ पर देखने को मिल सकता है, जिससे राज्यभर में बारिश की संभावना बनी हुई है। बारिश ने सरगुजा में शुरुआती गर्मी से राहत दी है, हालांकि उमस अभी भी लोगों को थोड़ा परेशान कर सकती है।
बादलों के बावजूद बुधवार को दोपहर में दिन का तापमान करीब 38 डिग्री तक दर्ज किया गया था। सरगुजा में अप्रैल माह में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाता है, लेकिन बारिश ने शुरुआत में ही गर्मी से राहत दी। हालांकि, बारिश के बाद उमस बढ़ने से लोगों को थोड़ी असुविधा हो सकती है।