गुजरात: कच्छ जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये, कोई हताहत नहीं

गुजरात: कच्छ जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - March 8, 2023 / 10:40 AM IST,
    Updated On - March 8, 2023 / 10:40 AM IST

अहमदाबाद, आठ मार्च (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार की तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।

गांधीनगर स्थित आईएसआर द्वारा अपनी वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके तड़के तीन बजकर 42 मिनट पर महसूस किये गये और भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) में 24.6 किमी की गहराई में स्थित था।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भाषा

देवेंद्र धीरज

धीरज